हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेकने पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि रिहाई किए गए पांचों किसानों पर सरकार ने राजद्रोह की धारा हटा दी है. क्योंकि राजद्रोह की धारा रहती तो जमानतें नहीं हो सकती थी.

sirsa Farmers Sedition Case update
डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

By

Published : Jul 23, 2021, 2:02 PM IST

सिरसा: राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार पांच किसानों की रिहाई के बाद किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा और जगजीत सिंह दल्लेवाल आज गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेकने पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने राजद्रोह की धारा बिना शर्त वापिस लेली है. किसानों ने आंदोलन भी राजद्रोह की धारा हटाने के लिए किया था, क्योंकि राजद्रोह की धारा रहती तो जमानतें नहीं हो सकती थी.

उन्होंने कहा कि ये आंदोलन की बड़ी जीत है और किसी भी तरह के मुकदमों से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि हमने किसानों की रिहाई के लिए सरकार की कोई भी शर्त नहीं मानी थी. किसान नेता का कहना है कि अब सरकार ने बिना किसी शर्त के राजद्रोह की धारा हटा दी और हमारे किसान भाईयों को रिहा कर दिया गया है. इसलिए आज हम गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेकने आए हैं और बलदेव सिंह सिरसा भी ठीक हो चुके हैं तो वो भी हमारे साथ गुरुद्वारा आए हैं.

डिप्टी स्पीकर पर हमला मामला: 'किसानों पर लगाई गई राजद्रोह की धारा सरकार ने ली वापस'

ये भी पढ़ें:किसानों पर देशद्रोह मामला: किसान नेता बलदेव सिंह ने नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details