सिरसा: जिले की अनाज मंडी में सोमवार से गेहूं की आवक शुरू हो गई है, अभी तक 2 दिनों में सिरसा जिले के अनाज मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है.
सिरसा जिले में गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन ने 59 खरीद केंद्र बनाए हैं. जहां प्रशासन मंडियों में उचित व्यवस्था होने का दावा भी कर रहा है. बात की जाए सिरसा जिला प्रशासन ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 7 स्टेशन बनाए गए हैं.
59 खरीद केंद्रों पर दो दिन में हजारों क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद सिरसा की मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया ने बताया कि किसानों की गेहूं और सरसों की फसल की खरीद सरकार कर रही है और किसानों को फसलों की खरीद को लेकर किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में 136 किसानों की 18221 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. जिसमें सिरसा की अनाज मंडी में 12 किसानों के 1507 क्विंटल की गेहूं की खरीद हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-किसानों के अनुसार बनाया जाएगा गेहूं खरीद का शेड्यूल, खरीदा जाएगा एक-एक दाना- सीएम
इसके अलावा अभी तक सरकारी एजेंसियां सरसों की सरकारी खरीद नहीं कर पाई है, क्योंकि सरसों का एमएसपी रेट ₹4650 निर्धारित किया गया है और प्राइवेट फॉर्म में 5000 से लेकर 5500 रुपए में सरसों की खरीद कर रही है. ऐसे में किसान सरकार को अपनी सरसों की फसल बेचने के बजाय प्राइवेट फार्म को ही बेचने में रुचि दिखा रहे हैं.
जिसमें सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, डिंग, नाथूसरी चौपटा, रानियां शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिरसा की अनाज मंडी में अब तक 12 किसानों की 1507 क्विंटल की गेहूं की फसल आई है. इसके अलावा किसानों की गेहूं की सरकार नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-पलवल जिले में 2 दिन में हुई 2 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद