हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के एक साल पूरा होने पर सिरसा को 54 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल

सरकार का एक साल पूरा होने पर सीएम ने सिरसा जिले को 54 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.

haryana government gave 54 crore development projects for sirsa
सरकार के एक साल पूरा होने पर सिरसा को मिली 54 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

By

Published : Oct 27, 2020, 4:48 PM IST

सिरसा:हरियाणा सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर सीएम ने जिला सिरसा में 54 करोड़ की लागत की 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिरसा के लघुसचिवालय के सरल केंद्र से लाइव दिखाया गया. जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

हरियाणा सरकार का सरकार 1 साल पर पूरा होने पर सुनीता दुग्गल ने बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड़ की लागत के पूरे हरियाणा में शिलान्यास किए गए हैं, जिनमें सिरसा जिलो में 54 करोड़ की लगात की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. दुग्गल ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई है. सिरसा जिला में विकास की गति को और तेज बढ़ाया जाएगा और विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

सांसद सुनीता दुग्गल ने किसानों को लेकर कहा कि तीनों कानून किसान के फायदे के लिए हैं और अभी खरीद में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आ रही है और जहां समस्या आ रही है. वहां मुख्यमंत्री की ओर से स्पेशल अधिकारी लगाए गए हैं ताकि किसानों को दिक्कत न आए. खरीफ की फसल की एमएसपी के साथ-साथ रबी की फसल की एमएसपी भी घोषित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-छात्रा की दिनदहाड़े हत्या पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा में नहीं चलेगी किसी की दबंगई

सांसद ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान उनकी बातों में न आएं. हम किसानों के साथ हैं. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हम किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. ये तीन कानून उनके फायदे के लिए हैं. किसानों को फसल खरीद में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details