सिरसा:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का संघर्ष लगातार जारी है. 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच की किसानों की पूरी तैयारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसानों से अपील की. सीएम ने कहा कि कोरोना को देखते हुए किसान दिल्ली ना जाएं.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील पर किसानों ने बताया की सरकार पिछले काफी समय से कोरोना आपदा को अवसर में बदलने की बात कर रही है. अभी कुछ समय पहले हुए चुनावों में सरकार ने जो भीड़ एकत्रित की उस समय सरकार पर कोरोना का कोई असर नहीं हुआ तो उसी तरह दिल्ली जाने पर हमें भी नहीं होगा.