हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते कर्ज पर बोले डिप्टी स्पीकर, विकास के लिए कर्ज लेना पड़ता है - deputy speaker ranveer singh gangba

हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरा है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष बजट का बेवजह विरोध कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हरियाणा पर सबसे ज्यादा कर्ज बढ़ा है.

डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा
डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा

By

Published : Mar 7, 2020, 8:36 AM IST

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बजट पेश करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने धरातल पर काम किया और बजट पेश करने से पहले आम जनों की चर्चा भी की थी.

'विधायकों के सुझावों को बजट में शामिल किया गया'

उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्तमंत्री बेहतरीन बजट पेश किया है. सीएम ने 3 दिन तक प्री-बजट सत्र में सभी विधायकों को शामिल कर उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी बजट में शामिल किया है.

विपक्ष पर बरसे डिप्टी स्पीकर गंगवा, देखें वीडियो

'सभी विधायकों को बोलने का मौका मिला'

उन्होंने विपक्ष द्वारा विधायकों को विधानसभा में कम बोलने दिए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी ने सिर्फ विरोध ही करना है तो अलग बात है. बजट सत्र में सभी विधायकों को बराबर का मौका दिया गया था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बन रहा है शाहीन बाग, 37 दिन से चल रहा है धरना

हरियाणा पर बढ़ते कर्ज पर विपक्ष को गंगवा का जवाब

उन्होंने विपक्ष द्वारा सरकार पर हरियाणा में कर्ज बढ़ाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष ने जब सत्ता संभाली थी तब हरियाणा पर 18 हजार करोड़ का कर्जा था और जब वो छोड़कर गए तब तो वो बढ़ कर 98 हजार करोड़ का हो गया था. उन्होंने कहा कि कर्जा हरियाणा के विकास के लिए लेना पड़ता है. इससे हरियाणा में विकास किया जाएगा.

'4 हजार नये प्ले स्कूल बनेंगे'

डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 4000 नये प्ले स्कूल बनेंगे. जिसमें 3 से 5 साल तक के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ेंगे, ताकि शिक्षा का स्तर और बढ़ सके. उन्होंने कहा कि बच्चों को जो शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में मिलती है वही सरकारी स्कूलों में मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details