सिरसा: जिले में कांग्रेस ने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक भी मौजूद रहे. कुमारी सैलजा ने किसान, भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.
रविवार 8 नवंबर को नोटबंदी के चार साल पूरे हो गए हैं. नोटबंदी के दिन को याद करते हुए कुमारी सैजला ने कहा कि जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है. इसने हमेशा से ही किसान और जन विरोधी फैसले ही लिए हैं.
रोजगार के मुद्दा सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पुराने उद्योग और नौकरियों को लॉकडाउन के दौरान खत्म कर दिया. निजी कंपनियों में युवाओं को 75 फीसदी रोजगार देने के सरकार के फैसले पर सैलजा ने कहा कि जब प्रदेश में कोई नया कारोबार आया ही नहीं. कोई नई फैक्ट्री ही नहीं लगी. ना ही कोई उद्योग स्थापित हुआ. तो हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को सरकार कहां से नौकरी देगी.