सिरसा:बढ़ते कोरोना को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन की समय अवधि को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है. सभी जरूरत की वस्तुएं जैसे डेयरी, किराना, सब्जी आदि की दुकानों को खोलने की समय अवधि को भी सीमित कर दिया गया है. उसके अलावा बसों में भी सवारियों को घटा दिया गया है.
स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सिरसा शहर में ऑटो और ई-रिक्शा को भी चलाने की छूट दी गई है ताकि सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके, लेकिन कोरोना काल और लॉकडाउन का असर ई-रिक्शा चालकों पर साफ देखने को मिल रहा है.
ई-रिक्शा चालक ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद हमारा काम सिर्फ 25 प्रतिशत ही रह गया है. बसें पूरी नहीं चल रही हैं, जिस वजह से ई-रिक्शा में बैठने वाली सवारियों की संख्या भी ना के बराबर हो गई है.