हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ, कोल्ड वेव ने बढ़ाई ठिठुरन - सिरसा में सर्दी

Haryana Cold Wave: पूरे हरियाणा में कोहरे का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. कोहरे से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है. लेकिन किसानों के लिए कोहरा वरदान साबित हो रहा है.

Haryana Cold Wave
Haryana Cold Wave

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 8:55 PM IST

सिरसा में ऑरेंज अलर्ट

सिरसा:हरियाणा में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. नए साल के पहले दिन हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला. प्रदेश में कोहरे ने वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ा दी है. लेकिन किसानों के लिए ये कोहरा वरदान साबित हो रहा है. इसके चलते इन दिनों किसान काफी खुश है और नए साल का जश्न भी मना रहा है.

सिरसा में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने हरियाणा के सिरसा में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शीत लहर और धुंध के कारण प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.

किसानों को सलाह: हालांकि इस कोहरे का किसानों को फायदा मिल रहा है. फसलों के लिए कोहरा फायदेमंद माना जा रहा है. इससे गेहूं की फसल में पैदावार अधिक होगी. किसानों ने बताया कि सरसों, चना और गेहूं की फसल के लिए यह कोर संजीवनी का काम कर रहा है. सिरसा कृषि उपनिदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने बताया कि जिले में 27 हजार हेक्टेयर में गेहूं व 85 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है. जिस तरह मौसम में बदलाव आया है और कोहरा पड़ रहा है. यह फसलों के लिए वरदान है. उन्होंने बताया कि किसानों से अपील करते हैं कि अपने फसल की रखरखाव के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.

जींद में शीतलहर का कहर: जींद में शीतलहर व अत्यधिक सर्दी के चलते शीत-घात से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार विशेष एडवाइजरी जारी की है. डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर शीत घात से बच सकते हैं.

कोल्ड वेव से बचाव की एडवाइजरी जारी: शीत लहर को लेकर मौसम विभाग ने गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सलाह दी गई है कि इस समय लोग अपनी स्किन को नियमित रूप से तेल, क्रीम से मॉइस्चराइज करें. विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियां खाएं और उनका जूस पिएं. अपने शरीर को सूखा रखें, गीला होने पर तुरंत कपड़ा बदल लें. ठंड से बचने बचने के लिए हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन बनाए रखें. शीतलहर की अपडेट के लिए समाचार पत्रों, टीवी न्यूज़ चैनलों, रेडियो पर भी नजर रखें. उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का सितम! घना कोहरा और अधिक ठंड को लेकर रेड अलर्ट व ऑरेंज अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें:हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 दबे, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details