सिरसा:हरियाणा में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. नए साल के पहले दिन हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला. प्रदेश में कोहरे ने वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ा दी है. लेकिन किसानों के लिए ये कोहरा वरदान साबित हो रहा है. इसके चलते इन दिनों किसान काफी खुश है और नए साल का जश्न भी मना रहा है.
सिरसा में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने हरियाणा के सिरसा में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शीत लहर और धुंध के कारण प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी.
किसानों को सलाह: हालांकि इस कोहरे का किसानों को फायदा मिल रहा है. फसलों के लिए कोहरा फायदेमंद माना जा रहा है. इससे गेहूं की फसल में पैदावार अधिक होगी. किसानों ने बताया कि सरसों, चना और गेहूं की फसल के लिए यह कोर संजीवनी का काम कर रहा है. सिरसा कृषि उपनिदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने बताया कि जिले में 27 हजार हेक्टेयर में गेहूं व 85 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है. जिस तरह मौसम में बदलाव आया है और कोहरा पड़ रहा है. यह फसलों के लिए वरदान है. उन्होंने बताया कि किसानों से अपील करते हैं कि अपने फसल की रखरखाव के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.