सिरसा: हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad ByEllection) को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अंतिम दिनों के प्रचार की कमान बीजेपी की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संभाल ली है. सीएम मंगलवार को सिरसा के ऐलनाबाद (CM Khattar Reached Ellanabad) के गांव रंधावा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां एक एक जनसभा को सम्बोधित किया. गावँ में पहुँचने पर सीएम का गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया।
ऐलनाबाद उपचुनाव : सीएम बोले- तुम्हारा विधायक ही सुस्त था, नहीं उठाई यहां के विकास की बात
हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad ByEllection) को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अंतिम दिनों के प्रचार की कमान बीजेपी की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संभाल ली है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के तहत सभी जगह एक सामान विकास किया है और आगे वही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विधायक नही होते हुए भी 700 करोड़ के विकास ऐलनाबाद क्षेत्र में पिछले 7 साल में हुए है. यही नहीं अभी भी 250 करोड़ के विकास कार्य होने बाकी है. जो जल्द ही पूरे किए जाएंगे, विकास के कार्य नही रुकने देंगे. जो विरोध कर रहे है उन्हें अलग कर दो किसी से डरने की जरूरत नही है. सरकार के दो साल निकल चुके है लेकिन 3 साल बाकी है. इन 3 सालों में भरपूर विकास कार्य होंगे.
ये भी पढ़ें :Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'