हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव : सीएम बोले- तुम्हारा विधायक ही सुस्त था, नहीं उठाई यहां के विकास की बात

हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad ByEllection) को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अंतिम दिनों के प्रचार की कमान बीजेपी की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संभाल ली है.

cm-khattar-targeted-inld in Ellanabad
ऐलानाबाद जनसभा के दौरान सीएम का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : Oct 26, 2021, 10:09 PM IST

सिरसा: हरियाणा में ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad ByEllection) को लेकर अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अंतिम दिनों के प्रचार की कमान बीजेपी की तरफ से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने संभाल ली है. सीएम मंगलवार को सिरसा के ऐलनाबाद (CM Khattar Reached Ellanabad) के गांव रंधावा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां एक एक जनसभा को सम्बोधित किया. गावँ में पहुँचने पर सीएम का गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के तहत सभी जगह एक सामान विकास किया है और आगे वही जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विधायक नही होते हुए भी 700 करोड़ के विकास ऐलनाबाद क्षेत्र में पिछले 7 साल में हुए है. यही नहीं अभी भी 250 करोड़ के विकास कार्य होने बाकी है. जो जल्द ही पूरे किए जाएंगे, विकास के कार्य नही रुकने देंगे. जो विरोध कर रहे है उन्हें अलग कर दो किसी से डरने की जरूरत नही है. सरकार के दो साल निकल चुके है लेकिन 3 साल बाकी है. इन 3 सालों में भरपूर विकास कार्य होंगे.

ऐलनाबाद में सीएम मनोहर लाल ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, देखिए वीडियो
सीएम ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान ने इनेलो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज उलटे बांस बरेली वाली कहावत हो रही है, क्योंकि कुछ लोग कह रहे हैं कि इनका विरोध करो और इन्हे अपने यहां मत आने दो, लेकिन उनके पास केवल एक ही सीट थी और अगर वो जीत भी जाते हैं तो एक ही रहेगी. जबकि अगर लोग गठबंधन के उम्मीदवार को जिताते हैं तो उनकी सीधे तौर पर सरकार में हिस्सेदारी होगी. सीएम ने कहा कि सरकार तो हमेशा से ही विकास चाहती है, लेकिन यहां के विधायक ने कभी यहां के काम करने की बात को नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग डराने धमकाने की बात करते हैं, दबंगई की बात करते हैं, लेकिन उसी परिवार के लोग उनके भी साथ हैं इसलिए वो सब संभालेंगे,किसी को भी डरने की जरूरत नहीं.

ये भी पढ़ें :Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details