सिरसा: हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना इस कदर बढ़ गया है कि इसकी चपेट में अब मंत्री और विधायक भी आने लगे हैं. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रणजीत चौटाला ने खुद को क्वारंटीन कर लिया. ये जानकारी रणजीत सिंह चौटाला ने खुद ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
उन्होंने कहा कि मैं चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं. उन्होंने लोगों से ये अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो सभी आइसोलेट होकर अपना कोरोना टेस्ट करवा ले. बता दें कि हरियाणा बीजेपी के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने हरियाणा के इन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से किया सम्मानित
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिर इसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक असीम गोयल और महिपाल ढांडा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.