सिरसा:हरियाणा में चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन सूबे में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत अभी से झोंक दी है. इसी कड़ी में बीजेपी भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. जिसके चलते 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह सिरसा में रैली के जरिए हरियाणा में बीजेपी का चुनावी का आगाज करेंगे. बीजेपी का कहना है कि ये चुनावी रैलियों की शुरुआत है.
ये भी पढ़ें:18 जून को सिरसा में होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
रैली के विरोध की रणनीति: 18 जून को सिरसा सिरसा में अमित शाह को विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. किसान, सरपंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले से शाह की रैली का विरोध करने का ऐलान किया है. अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए किसानों ने सिरसा जाट धर्मशाला, सरपंचों ने गांव दबड़ा और आम आदमी पार्टी ने लघु सचिवालय के सामने बैठक की. सरपंचों ने गांव और शहर में अमित शाह गो बेक और नो एंट्री के बैनर भी लगा दिए हैं.
सरपंच करेंगे विरोध:सरपंचों ने अमित शाह की रैली के विरोध में गांव में पोस्टर अभियान चलाया है. सरपंचों ने कहा कि सरकार इस कदर बौखला गई है कि अब बीजेपी को ओछी राजनीति करनी पड़ रही है. सरपंचों ने कहा कि हम सरकार से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन सरकार हमारी मांग मान नहीं रही है. सरपंचों को बार बार आंदोलन करने के लिए बीजेपी मजबूर कर रही है. सरपंचों ने अमित शाह गो बैक और नौ एंट्री वाले पोस्टर जिलेभर में लगा दिये हैं. सरपंचों ने कहा कि रैली में जाकर अमित शाह का डटकर विरोध करेंगे. सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं.