सिरसा:जिले में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती के अवसर पर पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत भवन में अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की ओर से एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.
'गुरु रविदास जी की जीवन से प्रेरणा ले'
सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि संतो ने हमेशा समाज को एकजुटता का सन्देश दिया है. समाज को उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. आज जिला स्तरीय कार्यक्रम में हर समाज के प्रबुद्ध लोग आए हैं. जिनके द्वारा संत रविदास जी की दी गयी शिक्षाएँ और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया है.