हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव में राम रहीम का बीजेपी को समर्थन? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल पत्र की सच्चाई - ram rahim viral letter

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए रविवार को मतदान है. वोटिंग से पहले सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के नाम से सोशल मीडिया पर एक लेटर (ram rahim viral letter) वायरल हो रहा है. इस पत्र में बीजेपी और जेजेपी उम्मीदवारों के समर्थन की बात कही गई है. अब डेरा मैनेजमेंट ने इस पत्र के बारे में सफाई दी है.

By

Published : Jun 18, 2022, 10:28 PM IST

सिरसा: गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे ने निकाय चुनाव में किसी पार्टी या उम्मीदवार को समर्थन से इनकार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को डेरा ने फर्जी बताया है. सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के नाम से वायरल हो रहे इस पत्र में बीजेपी और जेजेपी उम्मीवारों के समर्थन का दावा किया गया है. डेरे ने इस पत्र के वायरल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि ये लेटर पूरी तरह से फर्जी है. 46 नगर निकायों में 19 जून को मतदान है. चुनाव से पहले हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट ने इस पत्र को फर्जी बताते हुए कहा है कि संगत किसी के बहकावे में ना आए.

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए 19 जून यानि रविवार को मतदान (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करके पोलिंग पार्टियों को बूधों के लिए शनिवार को ही रवाना कर दिया. इस चुनाव में मतदान के लिए कुल 4712 ईवीएम लगाई गई हैं. किसी भी समस्या को देखते हुए ईवीएम मशीनें रिजर्व में भी रखी गई हैं.

हरियाणा निकाय चुनाव (Harryana Urban body Eection 2022) में इस चुनाव में 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए करीब 10 हजार पोलिंग पार्टियां तैनात की गईहैं. इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, एरिया सुपरवाइजर, पोलिंग पर्सोनल्स को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार ट्रेनिंग और वोटिंग एक ही ईवीएम से की गई.

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के नजरिये से करीब 12 हजार 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मतदान के लिए कुल 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 327 अति संवेदनशील हैं. इस वजह से इन बूथों पर एक-एक पुलिस बल अतिरिक्त तैनात होगा. साथ ही हर आधे घंटे पर मोबाइल पार्टी दौरा करेगी. जरूरत पड़ने पर वायरलेस या मोबाइल सेट के जरिये अतिरिक्त टीम पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details