सिरसा: गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे ने निकाय चुनाव में किसी पार्टी या उम्मीदवार को समर्थन से इनकार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र को डेरा ने फर्जी बताया है. सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के नाम से वायरल हो रहे इस पत्र में बीजेपी और जेजेपी उम्मीवारों के समर्थन का दावा किया गया है. डेरे ने इस पत्र के वायरल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि ये लेटर पूरी तरह से फर्जी है. 46 नगर निकायों में 19 जून को मतदान है. चुनाव से पहले हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट ने इस पत्र को फर्जी बताते हुए कहा है कि संगत किसी के बहकावे में ना आए.
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Haryana election commissioner) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.