हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा के गुरकीरत सिंह ने NEET परीक्षा में टॉप-15 में बनाई जगह - सिरसा गुरकीरत सिंह

सिरसा के गुरकीरत सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से NEET की परीक्षा में टॉप-15 में जगह बनाकर अपने माता-पिता और सिरसा का नाम रोशन किया. गुरकीरत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर को दिया.

Gurkirat Singh of Sirsa got 15 rank in NEET exam
सिरसा के गुरकीरत सिंह ने बनाई NEET परीक्षा में टॉप 15 में जगह

By

Published : Oct 23, 2020, 11:13 AM IST

सिरसा: मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. सिरसा की बंसल कॉलोनी निवासी गुरकीरत सिंह ने इसे सच कर दिखाया है. गुरकीरत सिंह ने नीट की परीक्षा में 15वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता और सिरसा का नाम रोशन किया है. बता दें कि, गुरकीरत के पिता इनकम टैक्स ऑफिस में कार्यरत हैं. उन्होंने गुरकीरत को 10वीं के बाद चंडीगढ़ में पढ़ाई के लिए भेज दिया था.

सिरसा जिला निवासी गुरकीरत सिंह ने बताया कि उनके माता पिता और शिक्षकों का पूरा सहयोग रहा है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए शेड्यूल बनाएं और अपने माता पिता से संपर्क बना कर रखें. तभी सफलता हासिल की जा सकती है.

सिरसा के गुरकीरत सिंह ने बनाई NEET परीक्षा में टॉप 15 में जगह

वहीं गुरकीरत की माता इकबाल कौर ने बताया कि गुरकीरत की मेहनत रंग लाई है. उसने बहुत मेहनत की थी. उन्होंने बताया कि गुरकीरत ने उनका और सिरसा का नाम रोशन किया है. वहीं गुरकीरत के पिता विजय मोंगा ने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे जब भी पढ़ाई के लिए बाहर जाएं तो सोशल मीडिया से दूर रहें. तभी जाकर सफलता हासिल कर सकते हैं

ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में

ABOUT THE AUTHOR

...view details