सिरसा: मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. सिरसा की बंसल कॉलोनी निवासी गुरकीरत सिंह ने इसे सच कर दिखाया है. गुरकीरत सिंह ने नीट की परीक्षा में 15वीं रैंक लाकर अपने माता-पिता और सिरसा का नाम रोशन किया है. बता दें कि, गुरकीरत के पिता इनकम टैक्स ऑफिस में कार्यरत हैं. उन्होंने गुरकीरत को 10वीं के बाद चंडीगढ़ में पढ़ाई के लिए भेज दिया था.
सिरसा जिला निवासी गुरकीरत सिंह ने बताया कि उनके माता पिता और शिक्षकों का पूरा सहयोग रहा है. उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए शेड्यूल बनाएं और अपने माता पिता से संपर्क बना कर रखें. तभी सफलता हासिल की जा सकती है.