हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई चकबंदी के विरोध में उतरे गुड़ियाखेड़ा गांव के किसान, दी आंदोलन की चेतावनी - किसानों का प्रदर्शन सिरसा

गुड़ियाखेड़ा गांव के किसानों ने जमाल डायरेक्ट चैनल की चकबंदी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. सभी किसान नहरी विभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और नहरी विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

gudiya kheda farmers protest
किसानों ने किया नई चकबंदी का विरोध

By

Published : Jan 22, 2020, 8:30 PM IST

सिरसा:जमाल डायरेक्ट चैनल की चकबंदी नहीं करने की मांग को लेकर गुड़ियाखेड़ा गांव और आसपास के दर्जनभर गांव के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. सभी किसान नहरी विभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हुए.

किसानों ने चकबंदी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सरकार और नहरी विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि नहरी विभाग ने ही पहले किसानों को जमाल डायरेक्ट चैनल से पाइपों के जरिए खेत तक पानी ले जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब नहर के टेल तक पानी नहीं पहुंचने की बात कहकर विभाग नई चकबंदी कर रहा है.

नई चकबंदी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, देखें वीडियो

किसानों ने किया नई चकबंदी का विरोध
किसानों ने कहा कि नई चकबंदी के चलते किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. किसानों ने बताया कि नई पाइपों लागने के लिए पुरानी पाइपों को उखाड़ दिया जाएगा, जिसके चलते दर्जनभर गांवों के किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा.

ये भी पढ़िए:पारस अस्पताल पर मुर्दे का इलाज करने का आरोप, परिजनों को सौंपा 53 हजार का बिल

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने मांग करते हुए कहा कि अगर विभाग नई चकबंदी करता है तो उनकी पाइपों को न उखाड़ा जाए. अगर पाइप उखाड़ें जाते हैं तो उन्हें इसके पूरे पैसे दिए जाएं. वहीं किसानों ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो लोग आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details