सिरसा:जमाल डायरेक्ट चैनल की चकबंदी नहीं करने की मांग को लेकर गुड़ियाखेड़ा गांव और आसपास के दर्जनभर गांव के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. सभी किसान नहरी विभाग कार्यालय के सामने एकत्रित हुए.
किसानों ने चकबंदी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सरकार और नहरी विभाग अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि नहरी विभाग ने ही पहले किसानों को जमाल डायरेक्ट चैनल से पाइपों के जरिए खेत तक पानी ले जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब नहर के टेल तक पानी नहीं पहुंचने की बात कहकर विभाग नई चकबंदी कर रहा है.
किसानों ने किया नई चकबंदी का विरोध
किसानों ने कहा कि नई चकबंदी के चलते किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा. किसानों ने बताया कि नई पाइपों लागने के लिए पुरानी पाइपों को उखाड़ दिया जाएगा, जिसके चलते दर्जनभर गांवों के किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा.