दिग्विजय चौटाला को गले लगाते बाबा रामदेव. सिरसा: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव और अजय चौटाला के छोटे बेटे दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी के प्रीतभोज कार्यक्रम में शुक्रवार को बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, योग गुरु बाबा रामदेव, हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला समेत कई बड़े नेता पहुंचे. दिग्विजय और उनके पिता अजय चौटाला ने इस सभी से आशीर्वाद लिया और जनता से भी मुलाकात की.
इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि दिग्विजय की शादी में उनके दादा और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और चाचा अभय चौटाला नहीं शामिल हुए. पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यक्रम में दादा ओपी चौटाला जरुर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चाचा अभय चौटाला ने 10 मार्च को पलवल में एक मीडिया से बातचीत में साफ कह दिया था कि वो शादी में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनकी परिवर्तन यात्रा चल रही है. अभय चौटाला ने यहां तक कहा कि शादी का कार्यक्रम उनकी यात्रा के बाद तय हुआ इसलिए वो नहीं जायेंगे. शादी से ज्यादा जरूरी उनके लिए जनता है.
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के साथ अजय चौटाला. ये भी पढ़ें-भतीजे दिग्विजय की शादी में शामिल नहीं होंगे चाचा अभय चौटाला, बोले- शादी से ज्यादा जनता जरूरी
शायद यही वजह रही है कि दिग्विजय चौटाला के दादा ओपी चौटाला भी उनकी शादी में नहीं पहुंचे. चौटाला परिवार में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में सबसे बड़ी चर्चा का विषय ये रहता है कि उनके परिवार के कौन-कौन शामिल हुए. अजय चौटाला ने जब से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर अपनी पार्टी पार्टी बनाई है, तब से पिता ओपी चौटाला और भाई अभय चौटाला के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं. प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार होने के चलते इन बातों की चर्चा होना लाजमी है. दिग्विजय चौटाला की शादी में भी ये चर्चा रही कि क्या अभय चौटाला और ओपी चौटाला जायेंगे या नहीं.
शादी से पहले दादा ओपी चौटाला से मिलते दिग्विजय. 10 मार्च को सिरसा में हुए कार्यक्रम में हरियाणा भर से हजारों लोगों ने शिरकत की. 13 मार्च को दिग्विजय चौटाला और लगन रंधावा की रिंग सेरेमनी है और उसके बाद 15 मार्च को दिल्ली में उनकी शादी होगी. शादी को लेकर दिग्विजय चौटाला के परिवार के लोगों ने केंद्रीय और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों से कई नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.
ये भी पढ़ें-15 मार्च को दिल्ली में होगी दिग्विजय चौटाला की शादी, सिरसा में 16 एकड़ में लगा टेंट