सिरसा:हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा. मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू हो, इसके लिए वो गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे.
इसके साथ ही गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मेडिकल कॉलेज और सिरसा में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं दिलवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी. सरकार से भी लगातार इस सिलसिले में बातचीत की जाती रही है. उसी का नतीजा है कि सिरसा को अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है.
ये भी पढ़िए:नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित 220 लोगों को मिली छुट्टी
उन्होंने कहा कि वो लगातार मुख्यमंत्री से सिरसा की समस्याओं को लेकर मिलते रहे हैं और मुख्यमंत्री ने भी सिरसा को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. आगामी बजट में सिरसा को विकास कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि मिले इसका प्रयास किया जाएगा.