सिरसा:बुधवार को सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव के दौरान जमकर बवाल कटा. किसानों ने वोटिंग करने आए बीजेपी विधायक गोपाल कांडा का विरोध किया. किसानों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने पुलिस के तमाम इंतजामों को तहस-नहस कर दिया.
बताया जा रहा है कि किसानों ने गोपाल कांडा और सुनीता दुग्गल को भी चेतावनी दी थी कि अगर वो मतदान के लिए आए तो विरोध के लिए तैयार रहें, लेकिन विधायक गोपाल कांडा मतदान के लिए पहुंच गए, जिसके बाद किसान भड़क गए और प्रदर्शन करने नगर परिषद कार्यलय पहुंच गए. विधायक का विरोध करने के लिए किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति काबू करने के लिए किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसान और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.