हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रोध में किसान: नगर परिषद ऑफिस में बंद हुए गोपाल कांडा, अपनी गाड़ी छोड़ अधिकारियों के साथ बचकर निकले - सिरसा किसान प्रदर्शन पुलिस वाटर कैनन

किसानों की चेतावनी के बाद भी सिरसा चेयरमैन चुनाव के लिए मतदान करने के लिए गोपाल कांडा सिरसा नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद किसान संगठन भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल किया. इस विरोध में कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

sirsa gopal kanda appose farmers, सिरसा गोपाल कांडा विरोध किसान
किसानों के विरोध की वजह से सिरसा चेयरमैन कार्यालय में फंसे रहे गोपाल काड़ा

By

Published : Apr 7, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 3:34 PM IST

सिरसा:बुधवार को सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव के दौरान जमकर बवाल कटा. किसानों ने वोटिंग करने आए बीजेपी विधायक गोपाल कांडा का विरोध किया. किसानों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने पुलिस के तमाम इंतजामों को तहस-नहस कर दिया.

बताया जा रहा है कि किसानों ने गोपाल कांडा और सुनीता दुग्गल को भी चेतावनी दी थी कि अगर वो मतदान के लिए आए तो विरोध के लिए तैयार रहें, लेकिन विधायक गोपाल कांडा मतदान के लिए पहुंच गए, जिसके बाद किसान भड़क गए और प्रदर्शन करने नगर परिषद कार्यलय पहुंच गए. विधायक का विरोध करने के लिए किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति काबू करने के लिए किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसान और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

नगर परिषद के अंदर बंद हुए गोपाल कांडा, अपनी गाड़ी छोड़ अधिकारियों के साथ ऐसे निकले, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:सिरसा: नगर परिषद में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर किसानों ने किया हंगामा

स्थिति इतनी गंभीर हो गई परिणाम घोषित होने के बाद भी गोपाल कांडा लगभग 20 मिनट तक नगर परिषद परिसर में ही रुके रहे, क्योंकि किसानों का विरोध इतना ज्यादा था कि गोपाल कांडा अपनी गाड़ी में नहीं जा पाए, एसडीएम की गाड़ी से नगर परिषद से रवाना हुए. इसके बाद भी किसानों का विरोध काफी देर तक चलता रहा.

ये भी पढ़ें:हिसार के मय्यड़ टोल पर आज महिला किसानों की महापंचायत

Last Updated : Apr 7, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details