हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कोरोना वायरस राहत कोष में दिए 11 लाख और 6 महीने की सैलरी - गोपाल कांडा कोरोना वायरस राहत कोष

सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये और 6 महीने का वेतन देने की घोषणा की है. विस्तार से पढ़ें-

गोपाल कांडा
गोपाल कांडा, विधायक, सिरसा

By

Published : Mar 26, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 3:24 PM IST

सिरसा: कोरोना वायरस की चुनोतियों से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा कोविड रिलीफ फंड बनाया. जिसकी पहल करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये की राशि के रूप में योगदान देने की घोषणा की. इस पहल के बाद सिरसा के विधायक और हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने अपने निजी कोष से 11 लाख रुपये और छह माह का वेतन देने की घोषणा की है.

इसकी जानकारी देते हुए विधायक गोपाल कांडा के भाई और हलोपा के उपाध्यक्ष गोविंद कांडा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से कोरोना को लेकर जो कदम उठाए जा रहे है उस पर देश की जनता को शत प्रतिशत अमल करना चाहिए. देश के लोग एकजुट होकर इस वायरस से निपट सकते है. उन्होंनें बताया कि विधायक गोपाल कांडा ने प्रदेश सरकार की ओर से स्थापित किए गए हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में 11 लाख रुपये की राशि और छह माह का वेतन देने की घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि कारोनो के हालात को लेकर गोपाल कांडा की सीएम मनोहरलाल खट्टर से बात हुई है और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने के बारे में कहा है. साथ ही सीएम को आश्वसान दिया है कि सिरसा की जनता को कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. सिरसा की जनता इस घडी में सरकार के साथ है.

गोविंद कांडा ने लोगों से अपील की कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करें. अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए घरों से बाहर न निकले. साथ ही उन्होंनें प्रदेश के उद्योगपतियों से हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में आर्थिक मदद करने की अपील की जिससे हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा सके.

हलोपा उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने दी जानकारी, सुनिए

गोविंद कांडा ने कहा कि सिरसा के विभिन्न वार्डों में पार्षदों के माध्यम से 10 हजार मास्क और सैनिटाइजर वितरित करवाये गए हैं. उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं वह हर संभव उनकी मदद करेंगे.

ये भी पढे़ं-कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- आज रात से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

Last Updated : Mar 26, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details