हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में BJP पर बरसे गोपाल कांडा, हलके की जनता से किए चुनावी वादे - गोपाल कांडा सिरसा विधानसभा उम्मीदवार

हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गोपाल कांडा ने सिरसा के विधायक और हरियाणा सरकार जमकर तंज कसा. जानें गोपाल कांडा ने सिरसा की जनता से क्या चुनावी वादे किए हैं.

सिरसा में BJP पर बरसे गोपाल कांडा

By

Published : Oct 10, 2019, 9:57 PM IST

सिरसाः विधानसभा चुनाव में अपनी चुनावी ताल ठोक रहे हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा जोरों से जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. गोपाल कांडा ने गुरुवार को एक जनसभा के दौरान सिरसा से विधायक पर जमकर हमला बोला. वहीं कांडा ने हरियाणा सरकार को भी कई मुद्दों को लेकर घेरने की कोशिश की.

मैं भरूंगा सबके चालान- कांडा
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि इस सरकार के राज में बेतहाशा चालान काटे जा रहे हैं, जितने का वाहन नहीं होता उससे अधिक के चालान हो रहे हैं. वहीं चुनावी वादा करते हुए कांडा ने कहा कि 21 तारीख के बाद सिरसा में किसी भी व्यक्ति का अगर नाजायज चालान कटा तो वो खुद उसका चालान भरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 21 को चालान की कॉपी जनता के हाथ में होगी.

सिरसा में BJP पर बरसे गोपाल कांडा

75 पार हुआ प्याज- कांडा
जनसमर्थन की अपील करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि जिन्होंने आप का वोट लेकर छलने का काम किया. उन लोगों का चालान काटने का काम करें. साथ ही उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि ये विधानसभा सीट की नहीं, बल्कि प्याज के दामों की बात कर रहे हैं. जो इन्होंने बखूबी पार कर दिया है. गोपाल कांडा ने कहा कि आज बीजेपी के राज में आम वर्ग सबसे ज्यादा दुखी है. आसामान छूते सब्जियों के दाम और चालान से हरियाणा की जनता परेशान हो चुकी है.

जीत का दावा
उन्होंने कहा कि जनता को अच्छे बूरे का अब पता चल चुका है. जहां बीजेपी 75 पार की बात कर रही है तो जनता उन्हें 75 के पास भी नहीं पहुंचने देगी. गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की जनता का समर्थन उनके साथ है. और वो इस बार सिरसा के मौजूदा विधायक को बाहर का रास्ता दिखाएंगे और यहां से जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'दामादजी' की मदद करने वालों को टिकट देती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details