सिरसा: जिले के निजी शिक्षण संस्थान की 21 वर्षीय छात्रा पूजा ने आज यानी शनिवार की सुबह ने ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या (girl commits suicide in sirsa) कर ली. जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर युवती को ट्रेन में बिठाकर रेलवे स्टेशन पर ले आए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
हालांकि युवती ने किन कारणों ने आत्महत्या की, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सिरसा के भारत नगर निवासी 21 वर्षीय पूजा निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ रही थी. शनिवार को वह शिक्षण संस्थान से घर जाने के लिए निकली थी. रास्ते में उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. आस पास के लाेगाें ने युवती को संभाला. तब तक छात्रा की सांसें चल रही थी. जीआरपी एसएचओ ने बताया कि छात्रा पूजा ने हिसार से सिरसा के लिए आ रही ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया.