सिरसा: पहाड़ों पर हो रही बरसात के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से घग्गर नदी के साथ लगते दर्जनभर गांव के किसानों की चिंता बढ़ गई है. गांव नेजा डेला के पास घग्घर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए घग्घर मंडल के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और किसानों को बांधों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
हिमाचल से शुरू होकर पंजाब से होती हुई घग्घर नदी हरियाणा के कई जिलों से गुजरती है. सिरसा के दर्जनभर गांव इस नदी के किनारे बसते हैं. हालांकि ये घग्घर नदी किसानों के लिए जीवनदायिनी हैं. क्योंकि इसके पानी से किसान फसलों को सिंचित करते हैं, लेकिन अब घग्घर उफान पर है. इसलिए किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान के मुताबिक अगर यही स्थिति रही तो उनकी फसलें जलमग्न हो जाएंगी.