सिरसा: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सिरसा में बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन से आजादी का अमृत महोत्सव (amrut mahotsav) फिट इंडिया फ्रीडम रन (Fit India Freedom Run 2.0) का आयोजन किया गया. शुक्रवार सुबह युवाओं ने हाथों में बैनर व तिंरगा लेकर दौड़ लगाई. पंचायत भवन से शुरू हुई दौड़ अलग-अलग बाजारों से होते हुए वापस पंचायत भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई. इस दौड़ का उद्देश्य शहरवासियों को नशे से मुक्ति व फिटनेस के लिए प्रतिदिन 30 मिनट खेलों में भाग लेने, व्यायाम करने, योग करने, दौड़ व साइकिलिंग करने का संदेश देना था.
नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी नेहा कांवत ने इस अवसर पर कहा कि फिटनेस के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दौड़ का आयोजन किया गया है. इस तरह के आयोजन अब प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में किए जाएंगे. अगर युवा खेलों में भाग लेगें तो नशे से बचे रहेंगे. देश पिछले डेढ़ वर्ष से कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में फिटनेस बेहद जरूरी है. युवाओं को खेलों में भाग लेने व नशे से दूर रहने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान, देखें वीडियो