सिरसा:ओएलएक्स एप के माध्यम से एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल सिरसा के एक व्यक्ति धर्मपाल ने कुछ लोगों पर स्विफ्ट डिजायर कार की नकली आरसी, इंश्योरेंस और नंबर प्लेट बनवाकर ओएलएक्स एप के माध्यम से बेचने का आरोप लगाया है.
कार के नकली कागजात तैयार कर OLX पर बेची, ठगे 3 लाख 65 हजार रुपये 3 लाख 65 हजार रुपये की ठगी
पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि कार बेचने के नाम पर उससे 3 लाख 65 हजार रुपये ठग लिए गए. बेची गई कार पर बैंक का दो लाख रुपये का लोन भी लिया हुआ है. पीड़ित ने ठगी की इस वारदात के संबंध में सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है.
पुलिस ने पीड़ित के बयान पर कुलजीत निवासी माडल टाउन नरवाना, फोटो स्टेट संचालक जोगिन्दर पाल, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एजेंट गुलशन तथा प्रमाणपत्रों को वेरिफाई करने वाले नोटरी एटेस्टेड अथॉरिटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ऐसे बनाया ठगी का शिकार
पुलिस को दी शिकायत में धर्मपाल ने बताया कि बीती 10 मार्च 2019 को उसके बेटे ने ओएलएक्स पर स्विफ्ट कार पसंद की. ओएलएक्स पर चेक करने पर कार मालिक ने अपना नाम कुलजीत सिंह निवासी न्यू माडल टाउन नरवाना बताया. उसने बताया कि वो चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में ब्वॉयज हॉस्टल में अपने नरवाना के मित्र के पास रहता है. धर्मपाल ने बताया कि उसने उन्हें उनकी दुकान पर ला कर गाड़ी दिखाई जो उन्हें पसंद आ गई. कार का सौदा चार लाख आठ हजार रुपये में हुआ. गाड़ी के कागजात तैयार करने के लिए आरोपी कुलजीत उसे फोटोस्टेट संचालक जोगिन्दर पाल के पास ले गया और वहीं उसने बीमा एजेंट को बुलाकर गाड़ी का नया बीमा भी करवा दिया जिसके रुपये भी पीड़ित धर्मपाल से दिलवाए गए.
गाड़ी पर पहले से लोन, नंबर प्लेट भी नकली
पीड़ित ने गाड़ी लेने के बाद जब गाड़ी पर लोन लेने के लिए बैंक से सम्पर्क किया तो पता चला कि गाड़ी पर पहले से लोन है जब इस मामले का पता लगाया गया तो पता चला कि गाड़ी पर लगाई गई नंबर प्लेट भी नकली थी. धर्मपाल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
वहीं इस मामले की जांच कर रहे राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ गाड़ी खरीद बेच के माध्यम से ठगी हुई है. जिस पर उन्होंने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'