हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः नोहर फीडर नहर से मिले 2 बच्चों समेत 4 शव, सबके हाथ एक दूसरे से बंधे थे - सिरसा हत्याकांड

सिरसा की नहर में 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. चारों की मौत कैसे हुई? ये अभी राज बना हुआ है.

four dead body found floating sirsa nohar feeder canal
सिरसा नहर में मिले शव

By

Published : Jun 4, 2020, 4:12 PM IST

सिरसा:गांव रूपावास की नोहर फीडर नहर से चार शव मिले हैं. नहर में एक साथ चार शव मिलने से आस-पास के गांवों में भय का माहौल है. ये जो चार शव पाए गए हैं, इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. चारों शव एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से दी गई प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि इन शवों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे.

नहर में ये शव बुधवार देर शाम करीब 4 बजे मिले. इनमें एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इनकी मौत कैसे हुई? इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा.

सिरसा नोहर फीडर नहर से 2 बच्चों समेत 4 शव मिले

इस घटना पर सिरसा डीएसपी आर्यन चौधरी का कहना है कि नोहर फीडर नहर से 4 शव मिले हैं. इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली जमाल नाम के चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें:-करनाल के काछवा गांव में 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से हुई मौत

पुलिस शवों को कब्जे में लेकर की पहचान करने में जुटी हुई है. जैसे ही शवों की शिनाख्त होगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी, आगे की कार्रवाई उसी के अनुसार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details