सिरसा:गांव रूपावास की नोहर फीडर नहर से चार शव मिले हैं. नहर में एक साथ चार शव मिलने से आस-पास के गांवों में भय का माहौल है. ये जो चार शव पाए गए हैं, इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. चारों शव एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से दी गई प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि इन शवों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे.
नहर में ये शव बुधवार देर शाम करीब 4 बजे मिले. इनमें एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इनकी मौत कैसे हुई? इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा.