सिरसा: कोरोना महामारी ने सिरसा की हालत खराब कर दी है. सिरसा में कोरोना के 4 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा सिरसा में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जिन चार मरीजों की मौत हुई है उनमें तीन महिला और एक पुरुष शामिल है.
इसके साथ ही सिरसा में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो गयी है. वहीं सिरसा जिला में 67 केस पॉजिटिव भी मिले हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ सुरेंद्र नैन ने की है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सिरसा में अब तक 1,370 केस कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 787 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 567 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं.