सिरसा: सिरसा जिला के गांव मुन्नावाली में खुलेआम पेड़ पर लटके शव के मिलने से हड़कंप मच गया. ये शव किसी और का नहीं बल्कि गांव के ही पूर्व सरपंच लालचंद कासनिया का है. बुधवार को कासनिया का शव सिरसा जलघर के पास कीकर के पेड़ पर फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में भेजा गया है.
हरियाणा में पेड़ से लटका मिला पूर्व सरपंच का शव, गांव में मचा हड़कंप - sirsa latest news
सिरसा जिले के गांव मुन्नावाली में उस सनसनी फैल गई जब गांव के पूर्व सरपंच (former sarpanch death in sirsa) का शव पेड़ से लटका मिला. ग्रामीण इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं. पुलिस हत्या या आत्महत्या के बीच का पेंच सुझाने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक ग्रामीण जलघर के पास जा रहा था. इसी दौरान उसे कीकर के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका देखा. उसने जब पास जाकर देखा तो लटकने वाला शख्स पूर्व सरपंच लालचंद कासनिया का था. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई. पेड़ पर शव लटके होने की खबर पाकर हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों की मानें तो पूर्व सरपंच लालचंद कासनिया का शव फंदे से लटका हुआ था लेकिन पैर जमीन पर थे. इसके अतिरिक्त पैर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं. इसलिए इस मौत पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है.
अचानक इस तरह पेड़ पर लटकने मौत का मामला हत्या और आत्महत्या के बीच फंस गया है. ग्रामीणों को संदेह है कि कि जिस तरह से उनका शव लटका हुआ पाया गया उससे नहीं लगता कि लालचंद कासनिया ने आत्महत्या की है. नाम गुप्त रखने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लालचंद कासनिया के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसलिए उसकी मौत संदिग्ध है. उसने सुसाइड किया है या उसे मारकर लटकाया गया है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो पायेगा. बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के बोर्ड से करवाया जाएगा.