सिरसा:पूर्व सांसद अशोक तंवर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीन से डर गई है इसलिए बॉर्डर पर भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. वहीं चीन बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की शहीदत पर उन्होंने कहा कि चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं की जा रही है. सरकार चीन से डर चुकी है, इसलिए कई दशकों बाद चीनी बॉर्डर पर भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे. यह सरकार की मानसिकता दिखाता है.
पूर्व सांसद बुधवार को लघु सचिवालय में तीन दिनों से धरने व आमरण अनशन पर बैठे पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को इन पीटीआई को नौकरी से हटाने की बजाए कोर्ट में मजबूती से इनकी पैरवी करनी चाहिए थी जिससे इनकी नौकरी बच सकती थी. सरकार की नीयत में खोट है जिसका खामियाजा आज इन्हें भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने पीटीआई अध्यापकों को पूरे प्रदेश में समर्थन देने की बात कही.