हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बॉर्डर पर जवान हो रहे शहीद और सरकार है मौन: तंवर

पूर्व सांसद अशोक तंवर ने केंद्र सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीन से डर गई है. जिसकी वजह से चीन बॉर्डर पर देश के सैनिक शहीद हो रहे हैं.

former-mp-ashok-tanwar-statement-on-the-bjp-govt-regarding india china border clash
चीनी बॉर्डर पर भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं और सरकार चुप है

By

Published : Jun 17, 2020, 7:02 PM IST

सिरसा:पूर्व सांसद अशोक तंवर ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चीन से डर गई है इसलिए बॉर्डर पर भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. वहीं चीन बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की शहीदत पर उन्होंने कहा कि चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक क्यों नहीं की जा रही है. सरकार चीन से डर चुकी है, इसलिए कई दशकों बाद चीनी बॉर्डर पर भारतीय सैनिक शहीद हो रहे हैं. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे. यह सरकार की मानसिकता दिखाता है.

पूर्व सांसद बुधवार को लघु सचिवालय में तीन दिनों से धरने व आमरण अनशन पर बैठे पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को इन पीटीआई को नौकरी से हटाने की बजाए कोर्ट में मजबूती से इनकी पैरवी करनी चाहिए थी जिससे इनकी नौकरी बच सकती थी. सरकार की नीयत में खोट है जिसका खामियाजा आज इन्हें भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने पीटीआई अध्यापकों को पूरे प्रदेश में समर्थन देने की बात कही.

सुनिए पूर्व सांसद अशोक तंवर का बयान.

ये भी पढ़ें: लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. कोरोना का संकट गहराता जा रहा है और सरकार वर्चुअल रैलियां कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. यह समय रैलियां करने का नहीं, गरीब जनता, मजदूरों व जरूरतमंदों की मदद करने का है. सरकार कोरोना संकट से बचाव के लिए व्यवस्थाएं करने में पूरी तरह से विफल रही है.

बता दें कि, बीते दिन 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं. इनकी संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार चीन के 35 सैनिक हताहत हुए हैं. सूत्रों ने पुष्टि की है कि गलवान घाटी में मारे गए लोगों में चीनी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details