हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता जेजेपी में हुए शामिल, जींद विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव - जींद विधानसभा मांगे राम

हरियाणा के सिरसा कोठी में पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता जेजेपी में शामिल हो गए हैं. सूत्रों की माने तो जेजेपी जींद से मांगेराम गुप्ता को विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है.

पूर्व मंत्री मांगे राम जेजेपी में हुए शामिल

By

Published : Sep 30, 2019, 11:24 AM IST

सिरसा:पूर्व मत्री मांगेराम गुप्ता आज नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी में शामिल हो गए हैं. हरियाणा की सियासत में ऐसे कई राजनेता हैं, जिन्होंने पूरी ठसक के साथ राजानीति की. उनमें एक हैं मांगेराम गुप्ता. जिनका राजनीतिक जगत में अलग ही वजूद है. सूत्रों की माने तो जेजेपी जींद से मांगेराम को विधानसभा चुनाव का टिकट दे सकती है.

पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता जींद विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

मांगेराम गुप्ता का सियासी सफर

  • 1977 में पहली बार जनता पार्टी की लहर में निर्दलीय विधायक बने
  • इसके बाद मांगेराम गुप्ता कांग्रेस में शामिल हो गए
  • 1980 में स्थानीय निकाय मंत्री बने
  • 1980 में पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया
  • 1982 में बृजमोहन सिंगला व 1987 में परमानंद से चुनाव हारे
  • 1991 में जीतकर भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री बने
  • 1996 में बृजमोहन सिंगला से हारे
  • 2000 व 2005 में फिर विधायक बने
  • 2007 में हुड्डा सरकार में शिक्षा व परिवहन मंत्री बने

जींद सीट का जानिए चुनावी इतिहास

  • 1977 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम ने जीत हासिल की
  • जेएनपी के प्रताप सिंह 9,646 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे
  • 1982 के चुनावों में लोकदल के ब्रृज मोहन 27,045 वोटों के साथ जीते
  • कांग्रेस के मांगेराम को 146 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया था
  • 1987 के चुनावों में लोकदल पार्टी सत्ता में आई
  • लोकदल के प्रमानंद 39,323 वोटों से जीते
  • प्रमानंद ने कांग्रेस के मांगेराम गुप्ता को हराया
  • 1991 में चुनाव हुए और कांग्रेस सत्ता में आई
  • कांग्रेस के मांगेराम गुप्ता ने 35,346 वोटों के साथ जीत हासिल की
  • 1996 में हुए चुनाव में एचवीपी के ब्रज मोहन ने जीत हासिल की
  • एचवीपी के ब्रज ने मांगेराम को 18,558 वोटों के अंतर से हराया
  • साल 2000 में हुए चुनाव में कांग्रेस के मांगेराम ने फिर जीत हासिल की
  • 2005 में हुए चुनावों में भी कांग्रेस के मांगे राम गुप्ता का इस सीट पर कब्जा रहा

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कभी भी जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details