सिरसा:डबवाली में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. 1978 में वन विभाग की जमान पर एक नर्सरी बनाई गई थी. इसके बाद अगस्त 2020 में रेंज अधिकारी रणजीत सिंह ने जीपीएस मशीन के जरिए निशानदेही करवाई गई. जिससे पता चला कि लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसमें से 50 गज भूमि नगर परिषद ने कवर करके सड़क बना दी है.
कब्जाधारियों में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. 1033 गज जमीन पर कब्जा करने के मामले में विभाग ने सात लोगों को पार्टी बनाया है. यह खुलासा 42 साल बाद हुआ, जब रेंज अधिकारी ने जमीन की निशानदेही करवाई. जमीन शहर के थाना के ठीक पीछे स्थित है. रेंज अधिकारी मामले को जिला वन अधिकारी सिरसा की अदालत में ले गए. जहां कब्जाधारियों से नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है.
10 फरवरी को मामले की सुनवाई होनी है. इधर कब्जाधारियों ने विभाग की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए डबवाली की उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दाखिल की थी. जिसके आधार पर स्टे मिला अदालत के आदेश पर वन विभाग के अधिकारियों ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है.