हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डबवाली में वन विभाग की 1033 गज की जमीन पर अवैध कब्जा - डबवाली वन विभाग की 1033 गज की जमीन पर कब्जा

सिरसा डबवाली में वन विभाग की 1033 जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद 50 गज भूमि नगर परिषद ने कवर करके सड़क बना दी है.

forest department sirsa
डबवाली में वन विभाग की 1033 गज की जमीन पर कब्जा

By

Published : Feb 9, 2021, 10:39 AM IST

सिरसा:डबवाली में वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. 1978 में वन विभाग की जमान पर एक नर्सरी बनाई गई थी. इसके बाद अगस्त 2020 में रेंज अधिकारी रणजीत सिंह ने जीपीएस मशीन के जरिए निशानदेही करवाई गई. जिससे पता चला कि लोगों ने जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसमें से 50 गज भूमि नगर परिषद ने कवर करके सड़क बना दी है.

कब्जाधारियों में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. 1033 गज जमीन पर कब्जा करने के मामले में विभाग ने सात लोगों को पार्टी बनाया है. यह खुलासा 42 साल बाद हुआ, जब रेंज अधिकारी ने जमीन की निशानदेही करवाई. जमीन शहर के थाना के ठीक पीछे स्थित है. रेंज अधिकारी मामले को जिला वन अधिकारी सिरसा की अदालत में ले गए. जहां कब्जाधारियों से नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है.

10 फरवरी को मामले की सुनवाई होनी है. इधर कब्जाधारियों ने विभाग की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए डबवाली की उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दाखिल की थी. जिसके आधार पर स्टे मिला अदालत के आदेश पर वन विभाग के अधिकारियों ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है.

डबवाली निवासी अरूण सहगल ने बताया कि जमीन की गलत तरीके से निशानदेही हुई है, जो कि 27 साल पहले हमने एक प्रॉपर्टी डीलर के जरिए 888 गज जमीन खरीदी थी जिसके रिकॅार्ड हमारे पास मौजूद है.

ये भी पढ़े :जुर्माना देने से मना किया तो हिसार नगर निगम ने दुकान पर ही चिपका दिए चालान

वन विभाग के रेंज अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जीपीएस के जरिए पूरी कार्रवाई की गई है.कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी भी मौजूद थे. रिपोर्ट में साफ है कि विभाग की जमीन पर लोगों ने कब्जा किया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details