हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: फूड सेफ्टी विभाग ने कूल स्टोर की जांच कर खराब पदार्थों को किया नष्ट

सिरसा में फ़ूड सेफ्टी विभाग ने कूल स्टोर पर खाद्य सामग्री की जांच कर खराब पदार्थों को नष्ट किया. शहर में ऐसे तीन से चार कूल स्टोर और हैं जिनकी जांच होगी.

image
image

By

Published : May 6, 2020, 9:58 AM IST

सिरसा:फ़ूड सेफ्टी विभाग ने डुमरा कूल स्टोर पर खाद्य सामग्री की जांच कर खराब पदार्थों को नष्ट किया. लॉकडाउन के चलते ये कूल स्टोर करीब ढ़ेर महिने से बंद पड़ा था. ऐसे में विभाग ने इस स्टोर पर खाद्य पदार्थों की जांच की और खराब पाए गए पदार्थों को मौके पर ही नष्ट किया.

जांच करने आए अधिकारी ने बताया कि वो शहर में स्थित इस तरह के तीन से चार कूल स्टोर की जांच और करेंगे. इस दौरान जो भी सामग्री पुरानी या खराब पाई जाएगी उसे तुरंत ही नष्ट कर दिया जाएगा. जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह की कोई खिलवाड़ न हो सके.

ये भी पढ़ें-कैथल प्रशासन सख्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण ये दुकानें कई दिनों से बंद पड़ी हैं. ऐसे में यहां रखे हुए सामान की जांच करना बेहद जरुरी है. इन पदार्थों की मार्केट में सप्लाई होने से पहले सबकी जांच की जाएगी. उसके बाद ही ये लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details