सिरसाःपहाड़ों पर बर्फबारी और फिर बारिश और ओलावृष्टि से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. इसी के साथ हरियाणा में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है.
सिरसा में भी शीतलहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरे के कारण वाहन चालकों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
14 डिग्री सेल्सियस सुबह का तापमान
सिरसा में कोहरे के साथ अब सर्द हवा भी ठंड बढ़ा रही है. बुधवार को घने कोहरे के साथ शीतलहर ने भी मौसम को और ठंडा बना दिया. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है. घने कोहरे के बीच यात्रियों को गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है.
शाम ढलते ही शहर घने कोहरे में लिपट रहा है. बुधवार को शहर में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार 12 बजे तक सिरसा का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि रात होते तक तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.