सिरसाःशहर में शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बढ़ती ठंड के साथ लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूली बच्चों को भी आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध के चलते विजिबिलिटी भी 100 मीटर से कम हो गई है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दी बढ़ने के साथ धुंध आने से गेहूं चना व सरसों की फसल को काफी लाभ मिलेगा.
कड़ाके की ठंड से आमजन प्रभावित
ठंड के कारण बढ़े कोहरे से शहर में ही नहीं बल्कि बाहर निकलने पर विजिबिलिटी और भी कम हो जाती है. जिससे वाहनों के पहियों पर भी ब्रेक लगे हुए हैं. वहीं स्कूली बच्चों से लेकर नौकरी पेशे वाला व्यक्ति भी इस ठंड की चपेट में आने से बच रहे हैं. शहर में सड़कें सूनसान दिखाई दे रही हैं. पहले के मुकाबले अब लोग ज्यादा घरों से बाहर नहीं निकल रहे. ठंड के कारण शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड और शीतलहर के चलते एडवाइजरी भी जारी की गई है.