सिरसा:नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस के बचाव के लिए खास व्यवस्था की गई है. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के साथ अब आयुष विंग में अलग से फ्लू क्लीनिक बनाया गया है. जिसमें अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मरीज आता है तो उसका ट्रीटमेंट उस क्लीनिक में अलग से किया जा सके और उसको दूसरे मरीज से अलग रखा जा सके. जिससे लोगों में संक्रमण ना हो और कोरोना वायरस से बचाव हो सके.
सिरसा में फ्लू क्लीनिक
इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण ने बताया कि सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया था. जिसके बाद नागरिक अस्पताल में एक अलग से फ्लू क्लीनिक बनाया गया है. इस फ्लू क्लीनिक में जुकाम, खांसी और फीवर के लक्षण वाले व्यक्ति को अलग से और लोगों की भीड़ से दूर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का संक्रमण पैदा ना हो और लोग कोरोना वायरस से बचे रहें.
सिरसा नागरिक अस्पताल में फ्लू क्लीनिक वहीं आइसोलेशन वार्ड से अब दूसरे लोगों को दूर रखा जा रहा है ताकि उन लोगों में किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो जाए. अब तक विदेशों से सिरसा में 107 लोग आ चुके हैं. सभी के सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. जिसमे से 40 लोगों का 28 दिनों का ट्रीटमेंट हो चुका है. बाकियों को भी आइसोलेशन में रखा जा रहा है. अब तक पांच के ऐसे आए थे जिसमें खांसी जुकाम था लेकिन राहत की बात ये है कि उनकी सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा
आपको बता दें कि सिरसा जिले में डबवाली अलाहाबाद और सिरसा के नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जबकि 9 प्राइवेट अस्पताल है. जहां आइसोलेशन वार्ड की सुविधाएं उपलब्ध है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उन अस्पतालों के डॉक्टरों को कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना जल्द से स्वास्थ्य को देने के निर्देश दिए हैं.