हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादियों का सीजन: फूल और बैंड वालों का काम फिर चमका

शादियों का सीजन शुरू होते ही फूल व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. फूल वालों, बैंड वालों और मैरिज पैलेस वालों का काम फिर चमकने लगा है. दिसंबर तक के लिए बुकिंग एडवांस में ही हो गई है.

wedding season
wedding season

By

Published : Nov 29, 2020, 8:51 PM IST

सिरसा:कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादियों का सीजन शुरू होते ही फूल व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है. जो काम कोरोना के कारण चौपट हो गया था वो अब वापस पटरी पर आने लगा है. शादियों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर फूलों की मांग में इजाफा हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

शादियों की सीजन शुरू होते ही बैंड बाजे वाले भी काम पर लौट आए हैं. उन्हें भी अब एडवांस बुकिंग मिलने लगी है. पहले जहां उनका काम बिल्कुल ठप था अब शादी के पूरे सीजन की बुकिंग उनके पास है.

ये भी पढे़ं-किसान आंदोलन का स्पलाई चेन पर बुरा असर, हरियाणा की मंडियों में बढ़े फल-सब्जियों के दाम

शादियां सिर्फ फूल वालों और बैंड बाजा वालों के लिए ही खुशियां नहीं लाई, बल्कि मैरिज पैलेस वाले भी अब चैन की सांस ले रहे हैं. सिरसा स्थित रॉयल प्लाजा के मैनेजर ने बताया की दिसंबर तक मैरिज पैलेस की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है.

शादियों का सीजन आने से कई काम धंधे वापस पटरी पर लौटने लगे हैं. व्यापारी आशा कर रहे हैं कि दिसंबर का महीना उनके लिए खुशियां लेकर आएगा. फूल वालों, बैंड वालों और मैरिज पैलेस वालों का काम फिर चमकने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details