सिरसा:त्यौहारी सीजन आते ही फूलों के दाम में बढ़ने शुरू हो गए हैं. एक तो नवरात्र और ऊपर से शादियों में बढ़ी डिमांड से फूलों के दामों में करीब 10 गुना बढ़त्तरी देखने को मिल रही है. ऐसा कहा जा सकता है कि कोरोना काल में ठप पड़ा फूलों का व्यापार अब पटरी पर लौटना शुरू हो चुका है.
एक बार फिर बढ़ी फूलों की डिमांड
सिरसा के फूल व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन में फूल का बिजनेस मंदा पड़ गया था, जो अब पटरी पर लौट रहा है. फूल व्यापारी विक्की चावला ने कहा कि फेस्टिव और शादी का सीजन शुरू हो चुका है. जिस वजह से फूलों की डिमांड तो बढ़ रही है, लेकिन खेती कम होने की वजह फूलों के दाम बढ़े हैं.
फेस्टिव सीजन में बढ़ी फूलों की डिमांड, दामों में भी 10 गुना हुआ इजाफा फेस्टिव सीजन में फूलों की मांग बढ़ी
फूलों की खेती करने वाले किसान ओमप्रकाश ने बताया कि बीच में लॉकडाउन के चलते काम बिलकुल ठप पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर फूलों की डिमांड बढ़ने लगी है. ऐसे में फूल की खेती तो कर रहे हैं, लेकिन बीज महंगे होने और फसल खराब होने की वजह से फूल के रेट आसमान छू रहे हैं.
ये भी पढ़िए:आजादी से अभी तक पुल का इंतजार कर रहा है सिरसा का ये गांव
फूलों के दाम में 10 गुना की वृद्धि
एक तरफ फूलों की मांग बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फूलों की फसल खराब होने की वजह से फूलों के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर बात सिरसा की करें तो यहां अभी फूल पहले की तुलना में 10 गुना महंगे बिक रहे हैं. जिसकी वजह त्यौहारी सीजन और फूल की खेती का कम होना दोनों ही माना जा रहा है.