सिरसा: हरियाणा के वीवीआईपी गांव के तौर पर पहचाने जाने वाले सिरसा जिले के गांव चौटाला (chautala village heavy rain) में मौजूदा हालात बद से बदतर हैं. पिछले दिनों जहां गांव में हुई बरसात से बाढ़ जैसे हालात बने थे, वहींं अब इन हालातों में सुधार है, लेकिन जलभराव के कारण गांव चौटाला के कुछ घरों में दरारें आ गई है.
बता दें कि हरियाणा में चौटाला गांव का काफी नाम है. ये कोई आम गांव नहीं है. इस गांव ने देश को उप्रधानमंत्री दिया है, इस गांव ने हरियाणा को चार बार का सीएम और वर्तमान में प्रदेश का डिप्टी सीएम दिया है. फिर भी ये गांव अपने बदहाली के आंसू रो रहा है. गांव में पानी की निकासी नहीं होने की वजह से चारों तरफ से जलभराव हो चुका है, कुछ घरों में दरारें आ गई है.
बारिश के बाद हरियाणा के VIP गांव के मकानों में आई दरारें ये भी पढ़ें-चंद घंटे की बारिश में डूबा हरियाणा का VIP गांव, जहां से बने डिप्टी पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम
स्थिति ये है कि कभी भी दरार आए घर टूट सकते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष भी है. कहने को चौटाला गांव देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गांव है, लेकिन इसकी मौजूदा हालत देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता है कि ये हरियाणा का वही वीवीआईपी गांव जिसने इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियां दी हैं.
चौटाला गांव के निवासी रामपाल ने बताया कि गांव में बरसात के बाद हालात बहुत ही खराब हो गए हैं. घरों में पानी के कारण दरारें भी आ गई. उन्होंने बताया कि गांव के बस स्टैंड का बहुत बुरा हाल है. चौटाला गांव से कई बड़े नेता निकले हैं, लेकिन गांव में विकास कार्यों की ओर कोई ध्यान नहीं है. अगर आगे ऐसे ही बरसात हुई तो कोई भी दुर्घटना गांव में हो सकती है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव की ओर ध्यान दिया जाए और जिन लोगों का नुकसान हुआ है सरकार उन्हें मुआवजा भी दे.
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से डूबा चौटाला गांव, चारों तरफ तैरने लगे गैस सिलेंडर