सिरसा:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा के पहले दिन (16 नवंबर) लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन किया गया. सिरसा जिले में 2 दिन की परीक्षा के दौरान तीनों लेवल की परीक्षाओं के लिए कुल 15,072 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
पहले दिन 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
पहले दिन लेवल 3 की परीक्षा के लिए 15 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन इन सभी 15 केंद्रों पर जैमर लगाए गए ताकि मोबाइल सहित किसी भी गैजट का प्रयोग ना किया जा सके. पहले दिन की परीक्षा में कुल 4 हजार 634 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
'हर केंद्र में लगाए हैं जैमर और मेटल डिटेक्टर'
राजकीय नेशनल कॉलेज में बने सेंटर के अधिकारी डॉ. एमएल कम्बोज ने बताया कि वीडियोग्राफी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र में जैमर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ हर परीक्षार्थी को सेंटर में जाने से पहले मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है.