हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस

सिरसा के कालांवाली में सोमवार को हुई फायरिंग (firing case in kalanwali of sirsa) की जिम्मेदारी गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने ली है. मर्डर के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से इस संबंध में एक पोस्ट किया गया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने का दावा किया गया है. पुलिस अब इस पोस्ट की जांच में भी जुट गई है.

firing case in kalanwali of sirsa gang war in sirsa sirsa crime news
कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही पुलिस

By

Published : Jan 17, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 1:20 PM IST

सिरसा:कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद पुलिस टीमें आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान तख्तमल गांव के जग्गा सरपंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने वारदात के बाद से राजस्थान और पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है. पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस को इनके पंजाब में कहीं छुपे होने का अंदेशा है. हरियाणा पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है.

कालांवाली फायरिंग केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और पुलिस आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस वारदात में दो लोगों दीपक व वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वारदात के बाद बदमाश दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोल बरामद किए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था. घायल व्यक्तियों के बयान लेने के बाद सभी तथ्य सामने आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके साथ ही साइबर टीम भी इस केस की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के रास्तों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं, लेकिन वे स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें:सिरसा जिले के कालांवाली में गैंगवार: दिनदहाड़े हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत, दो घायल

जग्गा तख्तमल की पोस्ट वायरल:सोशल मीडिया पर जग्गा सिंह ने लिखा, '16 जनवरी जो कालांवाली में मर्डर हुआ है, जिसमें ट्रक यूनियन वाले दीपू कालांवाली और उसके एक साथी को सरेआम ठोक दिया है. जो दो व्यक्ति बच गए हैं, उन्हें भी मैं जग्गा सरपंच तख्तमल जल्द ही मार दूंगा. कालांवाली में जो भी गुंडागर्दी करेगा वो अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार होगा. जो बच गए हैं, उनको भी जल्द ही टांग दूंगा.' गौरतलब है कि आरोपी जग्गा सिंह के घर पर कुछ समय पहले एनआइए ने छापा मारा था, उसके यहां से पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए थे.

पढ़ें:Theft in Panipat: पानीपत में पैसा छुट्टा कराने के बहाने महिला ने दो दुकानों में की चोरी

दिनदहाड़े दो की हुई थी हत्या: कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को स्कार्पियो से जा रहे ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. फायरिंग में दीपक व वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमनदीप व जग्गा उर्फ परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दीपक पर लड़ाई झगड़े के करीब दस मामले दर्ज हैं. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पहले अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक की गाड़ी को सीधी टक्कर मारी थी. उसके बाद गाड़ी में सवार लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

Last Updated : Jan 17, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details