सिरसा:कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद पुलिस टीमें आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान तख्तमल गांव के जग्गा सरपंच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर इसकी जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने वारदात के बाद से राजस्थान और पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है. पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस को इनके पंजाब में कहीं छुपे होने का अंदेशा है. हरियाणा पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है.
कालांवाली फायरिंग केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और पुलिस आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस वारदात में दो लोगों दीपक व वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वारदात के बाद बदमाश दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने मौके से कारतूस के खाली खोल बरामद किए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था. घायल व्यक्तियों के बयान लेने के बाद सभी तथ्य सामने आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके साथ ही साइबर टीम भी इस केस की जांच कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के रास्तों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं, लेकिन वे स्पष्ट नहीं है.