सिरसा: जिले में बनी पुलिस लाइन में शार्ट सर्किट की वजह से एक क्वार्टर में आग लग गई. आग लगने से कमरे में पड़ा सारा सामान जल कर राख हो गया. हालांकि घर के में पड़े सामान का ही नुकसान हुआ है. जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
सिरसा पुलिस लाइन के कमरे में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक ये भी पढ़ें:सोनीपत में फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
बताया जा रहा हैं कि पुलिस लाइन में बने सरकारी क्वार्टरों में से 17 डी क्वार्टर पुलिस कर्मचारी धर्मपाल को मिला हुआ है. करीब दोपहर 1 बजे के आसपास बताई जा रही है कि आग लगी. एएसआई अमर पाल ने बताया कि घर में कोई भी नही था सभी बाहर गए हुए थे. घर बन्द होने की वजह से शार्ट सर्किट हो गया. जिससे आग लग गई.
ये भी पढ़ें:ATM मशीन को गैस कटर से काटकर पैसे निकालना चाहते थे चोर, आग लगने से जल गए 2.55 लाख
उन्होंने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिससे कपड़े, फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक सामान सब जल गया लेकिन जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी है. हालांकि मौके पर दमकल विभाग ने आकर स्थिति पर काबू पा लिया.