सिरसा:सिरसा की फैशन कैंप गली में बच्चों के कपड़ों की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत ये रही कि आग दूसरी दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना आग फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पीड़ित दुकान मालिक ने बताया कि उसे सुबह पड़ोसियों ने बताया था कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है. जब वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान आग की लपटों से घिरी थी. दुकान मालिक ने बताया कि तब तक सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच चुकी थी, लेकिन तब तक दुकान का ज्यादातर सामान जल चुका था.