सिरसा: नेशनल कॉलेज में पढ़ने वाले दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. छात्रों पर दूसरे छात्र गुट ने बस अड्डा परिसर में हमला कर दिया. घायल छात्रों को उपचार के लिए सिरसा सिविल हॉस्पिटल मे दाखिल करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने घायल चंद्रमोहन निवासी गांव बुर्जभंगू और बाकी छात्रों का बयान दर्ज करके आरोपी हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा के दो छात्र गुटों में भिड़ंत, कई छात्र घायल
सिरसा में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट (fight in students in sirsa) का मामला सामने आया है. गवर्नमेंट नेशन कॉलेज सिरसा में पढ़ने वाले छात्रों के एक गुट ने विरोधी छात्रों पर लाठी, डंडे और तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस को दिए बयान में चंद्रमोहन ने बताया कि वह गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा(Government National College Sirsa) में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों वह क्लास लगाकर अपने दोस्त राहुल और अन्य साथियों के साथ बस अड्डा पहुंचा. यहां पर बब्लू सिहाग, निवासी रोहड़ावाली, रवि सोनी, अवतार, अंकित, ढाका निवासी जमाल, संदीप निवासी सिरसा और 5 अन्य युवकों ने उसे घेर लिया. इन सभी के हाथों में तेजधार हथियार और लाठी डंडे थे. इन्होंने अचानक हमार ऊपर हमला बोल दिया. तेजधार हथियार से हमला करने के चलते कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. चंद्र मोहन और उसके साथियों ने जब शोर मचाया तो हमलावर धमकी देकर फरार हो गए.
आस-पास के लोगों ने सभी घायल छात्रों को उपचार के लिए हॉस्पिटल मे दाखिल करवाया. गंभीर हालत देखते हुए एक छात्र को अग्रोहा रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.