हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN के चलते इस बार नहीं दिख रही वैसाखी की धूम, इक्का-दुक्का लोग पहुंचे गुरुद्वारे - सिरसा लॉकडाउन अपडेट

वैसाखी त्यौहार के चलते सिरसा के गुरुद्वारों में इक्का-दुक्का लोगों का आना जारी है. लॉकडाउन के दौरान बहुत कम लोग गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं.

few people reach in sirsa gurudwara during lockdown
few people reach in sirsa gurudwara during lockdown

By

Published : Apr 13, 2020, 8:11 PM IST

सिरसा: खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल तेज हवा के साथ लहला रही है. आज वैसाखी त्यौहार है. ये किसानों के लिए धार्मिक और आर्थिक रूप से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसी दिन 1669 में गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.

इस बार लॉकडाउन के चलते खेतों से लेकर गुरुद्वारों तक विरान छाया हुआ है. कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए कहा गया है. इसी के चलते वैसाखी होने के बावजूद सिरसा गुरुद्वारों में बहुत कम संख्या में लोग माथा टेकने पहुंचे.

LOCKDOWN के चलते इस बार नहीं दिख रही है वैसाखी की धूम, देखें वीडियो

ये भी जानें- LOCKDOWN: सोनीपत पुलिस ने 700 चालान काटे, 70 वाहन किए जब्त

सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही गुरुद्वारों में गए. हालांकि, इस विषय को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधको द्वारा जिला प्रशासन की हिदायतों के अनुसार वैसाखी का त्यौहार घर पर ही रहकर मनाये जाने की सलाह दी गई थी. गुरुद्वारा के सेवक बाबा जगतार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लोगो को पहले ही घरों में रहने के लिए बोला गया था, लेकिन फिर भी इक्का दुक्का लोग गुरूद्वारे में पहुंच रहे हैं.

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में लंगर सेवा जारी है और लोगों को सुबह शाम लंगर भिजवाया जा रहा है और लंगर बनाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती थी, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते गुरुद्वारों में वैशाखी होने के बावजूद भी इक्का-दुक्का लोग ही माथा टेकने पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details