सिरसा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला दो लड़कियों के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही (Sarpanch Dance Video Viral In Sirsa है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला डांस के साथ- साथ हवाई फायरिंग करती हुई भी नजर आ रही है. महिला दड़बा गांव की रहने वाली है.
मिली जानकारी के मुताबिक हवाई फायरिंग करने वाली महिला की पहचान संतोष बेनीवाल के रूप में हुई है. हाल ही में संतोष दड़बा गांव की सरपंच चुनी गई है. वे पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई नंदलाल की पत्नी है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पक्ष द्वारा वायरल हो रहे इस वीडियो को पुराना बताया जा रहा है. जल्द संतोष बेनीवाल इस मामले के बारे में मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी.
महिला सरपंच का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज एसआई सत्यवान ने बताया कि संतोष बेनीवाल के खिलाफ इस मामले में एएसआई सुभाष चंद्र के बयान पर चौपटा पुलिस स्टेशन में धारा 285188 IPC 25/54/59 (9) ARMS ACT व 67C IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है. संतोष बेनीवाल के खिलाफ पुलिस ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने, आर्म्स एक्ट व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
एएसआई सुभाष चंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह चौपटा क्षेत्र की खुफिया जानकारी रखता है. 16 नवंबर को उन्हें फेसबुक पर सरपंच के डांस का वायरल वीडियो (Sarpanch Dance Video Viral) मिला. वायरल वीडियो में संतोष बेनीवाल दड़बा कलां गांव की दो लड़कियों के साथ DJ की धुन पर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. इसी वीडियो में वे दाहिने हाथ में पिस्तौल लेकर हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उसने इस वीडियो को मोबाइल से एक पेन ड्राईव मे वीडियो डलवाकर थाने में पेश किया.