हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश की पहली महिला बस ड्राइवर ने की मनचले की पिटाई, छात्राओं को करता था परेशान - sirsa news

कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया.

female-bus-driver-beat-the-maniacs

By

Published : Sep 1, 2019, 3:00 PM IST

सिरसा:अगर आपको बहादुर महिला ड्राइवर को देखना है तो आ जाइए हरियाणा. इस महिला ड्राइवर ने अपनी नहीं बल्कि दूसरी छात्राओं की सुरक्षा के लिए मनचले को सबक सिखाया.

पहले किया नजरअंदाज

दरअसल पंकज नाम की महिला, महिला कॉलेज की बस चलाती है. हुआ यह कि काफी समय से मनचला कॉलेज की छात्राओं को परेशान करता था. महिला बस ड्राइवर पहले सुबह झोरड़नाली गांव से सिरसा के लिए आ रही थी, तभी एक युवक को मोटरसाइकिल पर हाथ छोड़कर स्टंट करते हुए देखा. उस समय पंकज ने युवक की हरकत को अनदेखा कर दिया और बस में छात्राओं को लेकर सिरसा पहुंची गई.

महिला बस चालक ने की मनचलों की पिटाई, क्लिक कर देखें वीडियो

जब पानी सर से ऊपर हुआ

कॉलेज की छुट्टी होने के बाद लगभग चार बजे पंकज बस लेकर वापस जा रही थी तो वह लड़का सड़क किनारे फिर दिखाई दिया. छात्राओं ने चालक पंकज को लड़के की हरकतों के बारे में जानकारी दी. पंकज ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पंकज ने उसका पीछा किया और आखिर में दबोच लिया.

महिला बल चालक ने पिटाई

मनचले की पंकज ने छात्राओं के सामने पहले पिटाई की और फिर सरेआम माफी मंगवा कर आगे से ऐसी हरकतें न करने की बात कहते हुए छोड़ दिया.

पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया

डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया की मामला उनके संज्ञान में आया है कि एक युवक पिछले डेढ़-दो महीने से महिला कॉलेज के बस के पीछे लग कर लड़कियों को गलत इशारे कर रहा था. उन्होंने बताया कि महिला बस ड्राइवर ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आरोपी लड़के के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details