हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Murder in Sirsa: सिरसा में पिता ने की विवाहित बेटी की हत्या, पति से लंबे समय से चल रहा था विवाद - Crime news in Sirsa

सिरसा एक पिता ने अपनी ही 26 वर्षीय विवाहित बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के अपने पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मायके आ गई थी. वहीं, मायकों वालों से भी इन दिनों विवाद चल रहा था. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Murder in sirsa)

father killed married daughter in sirsa
सिरसा में बाप ने अपनी बेटी का किया मर्डर.

By

Published : Jan 12, 2023, 9:32 PM IST

सिरसा: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस की टीम लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है, बावजूद इसके आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं. वहीं, गुरुवार को सिरसा में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिरसा नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. (father killed married daughter in sirsa )

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला अपने मायके में काफी समय से रह रही थी. तभी से मायके पक्ष के लोगों के साथ भी पिछले कई दिनों से महिला के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी हालांकि इस मामले में सिरसा पुलिस ने मृतका महिला के भाई के बयान के आधार पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी पिता मौके से फरार बताया गया है.

मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम.

वहीं, सिरसा के डीएसपी साधु राम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि महिला के पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या की है, जिसके बाद आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के भाई के बयान के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी. (Sirsa DSP Sadhu Ram on Murder Case)

ये भी पढ़ें:रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details