हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में पिता-पुत्र ने तेजधार हथियार से हमला किया, पीड़ित अस्पताल में भर्ती - सिरसा में पिता-पुत्र ने तेजधार हथियार से हमला किया

सिरसा में पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र ने एक शख्स पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद से हमलावर फरार हैं.

Father and son attacked with sharp weapon in Sirsa
सिरसा में पिता-पुत्र ने तेजधार हथियार से हमला

By

Published : Feb 25, 2021, 10:13 PM IST

सिरसा:जिले में आए दिनमारपीट और लूटपाट जैसे काफी मामले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन ने भी इस अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा है. इसी के चलते सिरसा जिले के गांव मुसाहिबवाला में दो लोगों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हमलावर हमला करके मौके से फरार हो गए. गांवों वालो ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया.

मुसहिबवाला निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि उसका गांव में लखवीर सिंह के साथ विवाद चल रहा है. कुछ दिन पहले लखवीर सिंह व उसके पिता गुरदीप सिंह ने जसविंदर पर दात्तर से हमला कर दिया था. इस हमले के बाद गांव वालों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया.

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल जसविंदर के बयान लिए. पुलिस ने आरोपी पुत्र-पिता पर केस दर्ज कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: नीलम फ्लाईओवर शुरू हुआ तो ओल्ड फ्लाईओवर बंद, जाम अब भी जारी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details