हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर दिल्ली-KMP रोड का घेराव करेंगे आंदोलनकारी - किसान दिल्ली केएमपी रोड जाम

किसान आंदोलन के 100 दिन 6 मार्च को पूरे हो रहे हैं. इस दिनों को किसानों ने जश्न के रूप में मनाने का ऐलान किया है.

farmers protest 100 days 6 march
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर दिल्ली-KMP रोड का घेराव करेंगे आंदोलनकारी

By

Published : Mar 3, 2021, 8:55 PM IST

सिरसा:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. 6 मार्च को किसानों का आंदोलन 100वें दिन पर प्रवेश कर जाएगा. ऐसे में किसानों की ओर से आंदोलन के 100वें दिन दिल्ली केएमपी रोड के घेराव का ऐलान किया गया है.

इसी के चलते बुधवार को सिरसा के जनता भवन में किसानों की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे अलग-अलग क्षेत्रों के किसानों ने हिस्सा लिया.

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर दिल्ली-KMP रोड का घेराव करेंगे आंदोलनकारी

बैठक के बाद किसान नेता हरपाल सिंह ने बताया कि आने वाली 6 मार्च को किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो जाएंगे. जिस तरह बीजेपी सरकार अपने 100 दिन पूरे होने की जश्न मनाती है. उसी तरह संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर 6 मार्च के दिन जश्न मनाया जाएगा और दिल्ली केएमपी रोड को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़िए:किसान आंदोलन से डरी सरकार पंचायत चुनाव में कर रही देरी ?

किसान नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इस आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है, लेकिन किसान किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाले नही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details