सिरसा: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों की घर वापसी होने से समस्त भारत के किसानों में खुशी की लहर उमड़ आई है. जहां एक ओर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान जश्न मनाते हुए अपने घरों को लौट गए हैं, वहीं सिरसा में भी इसका असर देखने को मिला. सिरसा में किसानों की विजय यात्रा का आयोजन किया गया. ये विजय यात्रा हरियाणा किसान मंच द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम (Shaheed Bhagat Singh Stadium) से शुरू होकर शहर के हर चौक में निकाली गई.
हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 26 नवम्बर 2020 को जब हमने दिल्ली की ओर कूच किया, तब सरकार द्वारा हमें रोकने के लिए तमाम अथक प्रयास किए गए. उन्होंने बताया कि किसानों को जेल में डाला गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लेकिन इन सभी के बावजूद भी किसान पीछे नहीं हटा. जिसके फलस्वरूप सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कानून रद्द करने पड़े. उन्होंने बताया कि तीनों कानूनों के रद्द होने की खुशी में आज सिरसा में किसानों की विजय यात्रा (Farmers victory march in Sirsa) निकाली जा रही है.