हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों ने निकाली विजय यात्रा, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में होगा अखंड पाठ - हरियाणा किसान मंच

किसान आंदोलन स्थगित होने और किसानों की घर वापसी होने पर हरियाणा किसान मंच द्वारा सिरसा में किसानों की विजय यात्रा (Farmers victory march in Sirsa) का आयोजन हुआ. ये यात्रा शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर पूरे शहर में घूमी.

Farmers victory march in Sirsa
Farmers victory march in Sirsa

By

Published : Dec 12, 2021, 4:56 PM IST

सिरसा: तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों की घर वापसी होने से समस्त भारत के किसानों में खुशी की लहर उमड़ आई है. जहां एक ओर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान जश्न मनाते हुए अपने घरों को लौट गए हैं, वहीं सिरसा में भी इसका असर देखने को मिला. सिरसा में किसानों की विजय यात्रा का आयोजन किया गया. ये विजय यात्रा हरियाणा किसान मंच द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम (Shaheed Bhagat Singh Stadium) से शुरू होकर शहर के हर चौक में निकाली गई.

हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 26 नवम्बर 2020 को जब हमने दिल्ली की ओर कूच किया, तब सरकार द्वारा हमें रोकने के लिए तमाम अथक प्रयास किए गए. उन्होंने बताया कि किसानों को जेल में डाला गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, लेकिन इन सभी के बावजूद भी किसान पीछे नहीं हटा. जिसके फलस्वरूप सरकार को झुकना पड़ा और तीनों कानून रद्द करने पड़े. उन्होंने बताया कि तीनों कानूनों के रद्द होने की खुशी में आज सिरसा में किसानों की विजय यात्रा (Farmers victory march in Sirsa) निकाली जा रही है.

सिरसा में किसानों की विजय यात्रा, कल शहीद भगत सिंह स्टेडिय में होंगे अखंड पाठ

ये भी पढ़ें-फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं कर्मचारी, चरखी दादरी में प्रदर्शन कर सरकार को दी चेतावनी

प्रहलाद सिंह ने बताया कि आज विजय यात्रा है. कल स्टेडियम में बने पक्के मोर्चे पर अखण्ड पाठ की शुरुआत की जाएगी और आने वाली 15 दिसंबर को अखण्ड पाठ के अंतिम दिन के साथ ही पक्के मोर्चे की समाप्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि आंदोलन तो अभी शुरू हुआ है. अभी तो किसान आंदोलन स्थगित किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details