सिरसा:कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से किसान परेशानी झेल ही रहे हैं कि आसमान से बारिश आफत बनकर टूट पड़ी. सिरसा में गुरुवार को मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अचानक हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें मंडियों में हैं किसानों की फसल
20 अप्रैल से पूरे हरियाणा में फसलों की खरीद शुरू हुई है. जिसके चलते कई मंडियों में किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे है. अब अचानक हुई बारिश से मंडियों में पड़े गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है. जिसको लेकर किसान चिंतित हैं.
एक तरफ आढ़तियों और सरकार के बीच चल रही रस्सकस्सी से किसान परेशान हैं. वहीं आसमानी आफत से किसानों को दोहरी मार पड़ी है. जिसको लेकर किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें:पलवल: होडल में पत्रकार पर हुए हमले की सर्व कर्मचारी संघ ने की निंदा